पूर्णियां में लगी आग, मदद को पहुंचे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव
- Post By Admin on Nov 22 2023

पूर्णिया: पूर्णिया के ईटहरी शर्मा टोला, बनमनखी के लादुगढ़ पंचायत स्थित हरिजन टोला तथा मोहनिया चकला पंचायत स्थित बेलागांव में बीते दिनों आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दोनों इलाकों की स्थिति का मूल्यांकन किया और आग पीड़ितों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा यह घटना अत्यंत भयानक है और इससे अच्छूते होने के लिए भारी क्षति हुई है। पप्पू यादव ने वहां की दयनीय स्थिति देख पार्टी की ओर से पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की और सर्दी के मौसम से बचाव के लिए वस्त्र भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सरकारी सहायता की भी मांग की है ताकि पीड़ित लोगों को तत्पर रूप से मदद मिल सके।