कराह रहा है प्रयागराज, महाकुंभ श्रद्धालुओं से स्थानीय निवासी ने की शहर छोड़ने की अपील
- Post By Admin on Feb 25 2025
.jpg)
प्रयागराज : महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं, लेकिन अब इस भारी कराह रहा है प्रयागराज, महाकुंभ श्रद्धालुओं से स्थानीय निवासी ने की शहर छोड़ने की अपीलभीड़ ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक स्थानीय निवासी ने एक सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट डालकर तीर्थयात्रियों से शहर छोड़ने की अपील की और बताया कि कैसे महाकुंभ के कारण शहर के रोजमर्रा के जीवन में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
क्यों बढ़ी भीड़, क्या कहते हैं स्थानीय निवासी?
प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस बीच, श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। स्थानीय निवासी ने कहा, “महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन भीड़ घटने के बजाय बढ़ रही है। शहर की हर सड़क, हर चौराहा, हर गली पूरी तरह भर चुकी है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।”
यूजर ने आगे लिखा कि स्थानीय लोगों को ही ट्रैफिक जाम का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि असल में यह श्रद्धालुओं की भारी संख्या का परिणाम है। उन्होंने कहा, “मैंने कल सोचा कि थोड़ा शहर घूम लूं, लेकिन जैसे ही मैं गाड़ी लेकर निकला, कुछ अजनबी मुझ पर चिल्लाने लगे – ‘आप लोगों की वजह से जाम लग रहा है!’ यह बहुत ग़लत है, हम यहीं रहते हैं।”
महाकुंभ का पक्ष और विपक्ष
यूजर की अपील पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलों का समर्थन किया, जबकि कुछ ने महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक और आवश्यक बताया। एक यूजर ने कहा, “महाकुंभ मेले से स्थानीय लोगों को भी बहुत फायदा हुआ है। होटल, गेस्ट हाउस, चाय-नाश्ता बेचकर बहुत से लोगों ने अच्छा पैसा कमाया है।” जबकि दूसरे ने कहा, “अगर आप इस भीड़ का सही तरीके से फायदा उठाएं तो यह एक बड़ा अवसर बन सकता है।”