पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, लॉरेंस के दोस्त ने कहा 15 दिन में उड़ा देंगे
- Post By Admin on Nov 14 2024
पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव को एक फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने कुरियर से पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार सांसद को कुंदन कुमार नामक व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा है जिसमें उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है।
इस पत्र में उसने लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए उसे अपना दोस्त बताया। उसमें लिखा कि, मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है, लेकिन आप फोन नहीं उठाते। आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पत्र में लिखा है कि उनके पूर्णिया स्थित आवास ‘अर्जुन भवन’ को 15 दिनों में उड़ा दिया जाएगा। कुंदन कुमार की ओर से अपना संपर्क नंबर भी पत्र में लिखा गया है उस पर संपर्क करने को कहा गया है।
पहले भी मिली थी धमकी
मालूम हो कि, इससे पहले भी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस जांच में पाया गया कि जिस व्यक्ति ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैग से कोई संबंध नहीं था। हालांकि एक बार फिर 7 नवंबर को पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
इस धमकी के बाद पप्पू यादव को दुबई से भी धमकी भरा एक कॉल आया था। जिसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी।
बिश्नोई को कहा था सस्ता गुंडा
गौरतलब हो कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई एक सस्ता गुंडा है। अगर मुझे इजाजत मिले तो मैं 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा। जिसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियाँ मिल रही है।