मुज़फ्फरपुर से पटना के लिए चलेगी एसी CNG बसें, जाने कितना होगा किराया

  • Post By Admin on Feb 01 2023
मुज़फ्फरपुर से पटना के लिए चलेगी एसी CNG बसें, जाने कितना होगा किराया

मुजफ्फरपुर :  आज से मुजफ्फरपुर पटना के बीच सरकारी सीएनजी बसें चलेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मुजफ्फरपुर डिपो को फिलहाल चार AC सीएनजी बसें सौंपी है. सरकारी सीएनजी बसें एक फरवरी से सुबह सात, आठ ,नौ, दस बजे इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से पटना के लिए रवाना होंगी. इसमें मुजफ्फरपुर से पटना का किराया 158 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न मार्गों पर 14 सीएनजी बसों का परिचालन होगा. 

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि अभी आठ AC सीएनजी और दस सामान्य सीएनजी बस मिली है. जिसमें चार सीएनजी AC बस मुजफ्फरपुर से पटना के लिए चलेगी. एक बस प्रतिदिन चार फेरे लगाएगी.

निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की शाम पटना से मुजफ्फरपुर के लिए चार बसें चली हैं. मुजफ्फरपुर को दो दिन में पच्चीस एसी व नन एसी सीएनजी बसें मिलेंगी. यह बस उत्तर बिहार के अलग अलग रूटों में चलायी जायेंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि हाजीपुर से पटना के लिए चार सीएनजी बस और दस सामान्य सीएनजी बस प्रतिदिन खुलेगी.

आपको बता दें कि 25 जनवरी से ही नरकटियागंज से पटना के लिए मुजफ्फरपुर होते हुए एक जोड़ी सीएनजी बस का परिचालन शुरू किया गया है. यह बस नरकटियागंज से शाम 6.30 बजे पटना के लिए खुलने के बाद 10 बजे मोतिहारी, 12.15 बजे मुजफ्फरपुर और देर रात 2.15 बजे पटना पहुंचती है. इसी प्रकार पटना से सुबह 7.30 बजे खुलकर 9.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.35 बजे मोतिहारी, 12.55 बजे बेतिया और 3.06 बजे नरकटियागंज पहुंचती है.