मुजफ्फरपुर वार्ड 47 विकास समिति की आम सभा में आक्रोश, 25 जून को धरना की चेतावनी
- Post By Admin on Jun 24 2024

कन्हौली में नाला और सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की मांग, 25 जून को धरना की चेतावनी
मुजफ्फरपुर : वार्ड 47 विकास समिति ने शनिवार को कन्हौली, बीएमपी 6 रोड स्थित राम जानकी मंदिर के निकट एक आक्रोश बैठक और आम सभा का आयोजन किया। इस बैठक में गौ रक्षा अभियान समिति के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में स्थानीय निवासियों ने खादी भंडार चौक से राम जानकी मंदिर होते हुए बीएमपी 6 तक नाला और सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की जोरदार मांग की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन 25 जून तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
वार्ड 47 विकास समिति के संयोजक अविनाश कुमार ने बताया, "खादी भंडार चौक से राम जानकी मंदिर होकर बीएमपी 6 तक नाला और सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर नाला और सड़क निर्माण कार्य की जरूरत है, और हम चाहते हैं कि यह अतिक्रमण मुक्त कर तुरंत निर्माण शुरू हो। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम नगर निगम से लेकर नगर विकास मंत्रालय तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।"
बैठक में मोहल्ला वासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया और अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि अगर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो पूरे वार्ड के लोग आंदोलन के लिए तैयार हैं।