उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Jun 26 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को आशुतोष द्विवेदी (भा.प्र.से), उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार, मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 1-2, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सतीश कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी जिला बैंक समन्वयक, शाखा प्रबंधकों एवं लाभार्थियों के साथ ही अभिलाषा भारती, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, मुज., परियोजना प्रबंधक, विजय शंकर प्रसाद एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, रविशंकर उपाध्याय, अनीता कुमारी, बिकास कुमार, कनीय सांख्यिकी सहायक, नरेश पासवान एवं अन्य कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए मेगा ऋण शिविर का उद्घाटन किया गया।
उक्त ऋण शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत 41 लाभुकों को 380.47 लाख ऋण स्वीकृति एवं 10 लाभुकों को 65.70 लाख ऋण वितरण तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना योजना अंतर्गत 42 लाभुकों को 284.01 लाख ऋण स्वीकृति एवं 09 लाभुकों को 25.73 लाख वितरित एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 20 लाभुकों को 20.00 लाख ऋण स्वीकृत किया गया।