मुजफ्फरपुर: बच्चों से भरी नाव पलटी, 16 बच्चे लापता

  • Post By Admin on Sep 14 2023
मुजफ्फरपुर: बच्चों से भरी नाव पलटी, 16 बच्चे लापता

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से एक दुखद समाचार सामने आई है जहां बच्चों से भरी एक नाव पलट गई है। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 10.30-11.00 के बीच गायघाट के बेनीबाद क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर बागमती नदी में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में 16 बच्चे लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं, 17 बच्चों को बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि नाव में 33 बच्चे सवार थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद बाहर निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, "मुजफ्फरपुर के डीएम घटना की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में प्रभावित लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी"।