पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का किया उद्घाटन

  • Post By Admin on Sep 13 2025
पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का किया उद्घाटन

आइजोल : मिजोरम आज भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़कर देश के रेलवे मानचित्र पर शामिल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 8,070 करोड़ रुपए की लागत से बनी बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी यह रेल लाइन आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है। परियोजना के तहत 45 सुरंगें, 55 बड़े और 88 छोटे पुल बनाए गए हैं। केंद्र सरकार का मानना है कि यह मिजोरम सहित पूरे पूर्वोत्तर के लिए विकास और कनेक्टिविटी की नई राह खोलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी खराब मौसम के कारण आइजोल नहीं पहुंच पाए और उन्होंने मिजोरम एयरपोर्ट से ही वर्चुअली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मिजोरम अब रेलवे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा, जिससे यहां के किसानों और व्यवसायियों को देश के बड़े बाजारों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं पैदा होंगी।

पीएम मोदी ने कहा, "कुछ साल पहले मुझे इस परियोजना की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज इसे राष्ट्र को समर्पित करना गर्व का विषय है। यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है, जो मिजोरम के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी।"