ऋण धोखाधड़ी मामलें में कोचर दंपति और वेणुगोपाल धूत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

  • Post By Admin on Dec 29 2022
ऋण धोखाधड़ी मामलें में कोचर दंपति और वेणुगोपाल धूत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

मुंबई: विशेष सीबीआई कोर्ट ने ऋण धोखाधड़ी मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकोन ग्रुप के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गुरुवार को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है। सीबीआई ने आज इन तीनों की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विशेष कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया।

ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर 23 दिसंबर को अपने दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों को मुंबई सीबीआई विशेष कोर्ट ने 24 दिसंबर को सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था। इन दोनों से पूछताछ के बाद सीबीआई ने वीडियोकोन ग्रुप के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई स्थित सीबीआई कोर्ट ने इन तीनों को सीबीआई हिरासत में भेजा था। इसके बाद बुधवार को भी इन तीनों की सीबीआई हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ाई गई थी। आज हिरासत समाप्त होने के बाद सीबीआई ने तीनों को फिर से विशेष कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।