खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पांच गांवों के समुदाय को दे रहा है स्वास्थ्य सेवा
- Post By Admin on Dec 03 2024

लखीसराय : जिले के खावा गांव में स्थित खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र न केवल गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि यह आसपास के अन्य गांवों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बन चुका है। यह केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा के अंतर्गत आता है और यहां के लोग अब अपने इलाज के लिए दूर-दराज जाने के बजाय अपने गांव में ही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं।
खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की प्रभारी सीएचओ ट्रिजा हेलन दास ने बताया कि उनके लिए यह स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना एक दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा, “किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वास्थ्य होता है। हम सभी का उद्देश्य यही है कि हम हर किसी तक उचित स्वास्थ्य सेवा पहुंचा सकें।” वे आगे बताती हैं कि केंद्र की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। जिसमें स्थानीय मुखिया बिना देवी का भी सहयोग मिलता है। इन बैठकों के माध्यम से गांव वाले स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक होते हैं और उन्हें केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
खावा गांव की 40 वर्षीय बबिता देवी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के खुलने से उनका और अन्य गांववासियों का इलाज अब काफी आसान हो गया है। उन्होंने कहा, “पहले हमें इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था लेकिन अब हम अपनी समस्याओं का समाधान यहीं अपने गांव में ही पा लेते हैं। यह हम सभी के लिए एक बड़ी सुविधा है,”
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल कुमार ने जानकारी दी कि खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र को राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “केंद्र पर दवाइयों के उचित भंडारण, साफ-सफाई, नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा हमारे आशा कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर परिवार नियोजन के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।”
प्रफुल कुमार ने यह भी बताया कि दिसंबर माह में इस केंद्र का एनक्यूएएस के लिए आवेदन किया जाएगा। जिससे केंद्र की सेवाओं में और सुधार आएगा और यह ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक आदर्श बन सकेगा।