तेजस्वी संग शादी की प्लानिंग पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस साल शादी तय

  • Post By Admin on Mar 22 2025
तेजस्वी संग शादी की प्लानिंग पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस साल शादी तय

मुंबई : छोटे पर्दे के चर्चित एक्टर करण कुंद्रा और ‘नागिन’ फेम तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। आए दिन दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं। अब खुद करण कुंद्रा ने इस रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। करण ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपनी शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की और बताया कि वह इस साल तेजस्वी संग सात फेरे लेने की तैयारी में हैं।

खाने के शौकीन करण ने बताया शादी का प्लान

शादी के मेन्यू पर बात करते हुए करण ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं खाने का बहुत बड़ा शौकीन हूं, लेकिन शादी में खाने की जिम्मेदारी मैं प्रोफेशनल्स को ही दूंगा ताकि कोई कमी ना रह जाए।" उन्होंने बताया कि तेजस्वी का खाना उन्हें बेहद पसंद है और वह अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं। करण ने कहा, "तेजस्वी जब भी मेरे लिए कुछ बनाती है, तो वह मेरे लिए बहुत खास होता है। कल ही उसने एक नया एक्सपेरिमेंट किया था, जो मुझे बहुत पसंद आया।"

शादी को लेकर बोले करण - वक्त आने पर सोचूंगा भव्य होगी या सादगी भरी

शादी की तैयारियों पर बात करते हुए करण ने हंसते हुए कहा, "अभी तक जो कुछ भी वायरल हुआ है, वह सब AI का कमाल था। जब सही वक्त आएगा, तभी इस पर गंभीरता से सोचूंगा। लेकिन इतना तय है कि शादी भव्य होगी या सादगी से, ये वक्त बताएगा।"

तेजस्वी की मां ने किया कन्फर्म - इसी साल होगी शादी

बीते दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो के एक एपिसोड में तेजस्वी की मां ने भी दोनों की शादी को लेकर पुष्टि की थी। जब शो में फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा कि "शादी कब होगी?" तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "इसी साल शादी हो जाएगी।" मां की बात सुनते ही तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और मुस्कुराकर चुप हो गईं।

फैंस कर रहे हैं शादी का बेसब्री से इंतजार

अब जब करण और तेजस्वी दोनों ही शादी की बात खुलकर कह चुके हैं, तो फैंस भी इस जोड़ी के दूल्हा-दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों से सुर्खियां बटोरते हैं और जल्द ही शादी की खुशखबरी मिलने वाली है। अब देखना ये है कि टेलीविजन की ये सबसे प्यारी जोड़ी कब अपने रिश्ते को एक नई मंजिल देती है।