होटल के कमरे में मिला स्टाफ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

  • Post By Admin on Feb 01 2023
होटल के कमरे में मिला स्टाफ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर : मामला मुज़फ्फरपुर से सामने आ रहा है. जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर स्थित  लाइन होटल के एक कमरे में उसी के स्टाफ का शव मिला है. इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय  लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जिस कमरे में युवक का डेड बॉडी था उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा  तोड़कर पुलिस अंदर गई और शव को फंदे से उतारा.

मृतक की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत गुरहि का रहने वाला नितीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार महीनों से होटल में काम करता था. आज सुचना मिली कि उसकी मौत हो गए है. उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर उसे टांग दिया है, ताकि घटना आत्महत्या लगे. वहीं अन्य अपरिजन ने कहा कि नीति कि किसी से अनबन नहीं होती थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है.

इधर मामले में थानेदार अरविन्द प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. हम हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदु से जांच कर रहे है.