पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की कांटी शाखा में हर्षोल्लास के साथ हुआ होली मिलन समारोह
- Post By Admin on Mar 09 2025

मुजफ्फरपुर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की कांटी शाखा द्वारा कांटी प्रखंड कार्यालय के समीप एक निजी होटल में रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला टीम एवं परिषद की 13 शाखाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद पिछले वर्ष दिवंगत हुए पूर्व सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत कांटी शाखा के अध्यक्ष रवींद्र ठाकुर ने सभी आगंतुकों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्य आनंद कुमार, नंद किशोर ठाकुर, महासचिव बीरेंद्र कुमार और जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों के सम्मान, संगठन की एकता और समाज में योगदान को लेकर अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान जिला एवं शाखाओं से आए वरिष्ठ सदस्यों और शाखाध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व सैनिक रमेश कुमार सिंह, किसलय किशोर ठाकुर और जितेंद्र ठाकुर ने "आज बिरज में होली रे रसिया" और "रंग बरसे" जैसे पारंपरिक होली गीतों से समां बांध दिया। चुटीले जोगीरा की प्रस्तुतियों पर उपस्थित पूर्व सैनिक झूम उठे और कार्यक्रम का पूरा माहौल रंगों और उल्लास से भर गया। कार्यक्रम के अंत में शाखाध्यक्ष रवींद्र ठाकुर ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद स्वरुचि दोपहर भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कांटी शाखाध्यक्ष रवींद्र ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर, शिव कुमार सिंह, लखन देव ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, किसलय किशोर ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, सच्चिदानंद शर्मा, बिंदेश्वर ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, विनोद सिंह, नितेश कुमार, सच्चिदानंद ठाकुर, अमित कुमार सिंह, भाग्यनारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, संयोजक मनोज कुमार सिंह, महासचिव बीरेंद्र कुमार, मदन मोहन झा, कैप्टन आर डी राय, कृष्णा सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, आर सी चौधरी, अखिलेश कुमार ठाकुर, परीक्षण चौधरी, आनंद कुमार, संजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बिशेश्वर सिंह, राम इकबाल शर्मा, रणविजय कुमार, सुभाष कुमार, रामसेवक प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, गणेश रजक, धर्मनाथ सिंह, आर के सिंह, शिव चंद्र प्रसाद सिंह, अवध किशोर कुमार, रामदेव साह, राम चंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य मौजूद रहे।