मुंबई में लगातार बारिश के चलते सरकारी कार्यालय बंद, निजी कंपनियों को वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह

  • Post By Admin on Aug 19 2025
मुंबई में लगातार बारिश के चलते सरकारी कार्यालय बंद, निजी कंपनियों को वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह

मुंबई में भारी बारिश का कहर, बीएमसी ने सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित, निजी कार्यालयों को वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह

मुंबई : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को शहर और उपनगरों में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बीएमसी ने कर्मचारियों को ‘वर्क-फ्रॉम-होम’ की सुविधा अपनाने की सलाह दी है।

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। बीएमसी ने बयान में कहा, "मुंबई में मूसलाधार बारिश के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और बीएमसी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।"

बीएमसी ने निजी कार्यालयों और संस्थानों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें और अनावश्यक यात्रा से बचने के निर्देश जारी करें।

नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और समुद्र तटों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा, "हम किसी भी आपात स्थिति में आपकी मदद के लिए तैयार हैं। निजी कंपनियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम की सुविधा दें।"

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक कम से कम 8 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार और सोमवार को लगातार बारिश हुई, और अगले दो दिन तक मुंबई में इसी तीव्रता से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।