पूर्व पंसस ने डीएम को आवेदन देकर जनहित में की कार्रवाई की मांग
- Post By Admin on Aug 06 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभात कुमार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रजनीकांत को एक लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड में अंकित आम लोगों के नाम में समानता लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
प्रभात कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विशेष अभियान को 7 अगस्त तक के लिए विस्तारित भी किया गया है। हालांकि, इस अभियान की सफलता के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड में वर्णित नाम की भिन्नता में सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड में नाम, पता, और जन्मतिथि की एकरूपता को अनिवार्य माना गया है। लेकिन गाँव देहात में रहने वाले किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा, और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों में अक्सर जानकारी के अभाव के कारण इनके दस्तावेजों में असमानता पाई जाती है। इस कारण, इस वर्ग का एक बड़ा हिस्सा आयुष्मान कार्ड से वंचित रह जाता है, जिससे कार्ड निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
प्रभात कुमार ने सुझाव दिया है कि आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समयावधि के विस्तार के अलावा संबंधित विभाग के कर्मचारियों को राशन कार्ड और आधार कार्ड में नाम, पता, और जन्मतिथि की एकरूपता लाने के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने इस मुद्दे पर जिलाधिकारी लखीसराय के साथ-साथ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सूबे के उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजकर ध्यान आकृष्ट किया है, ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान हो सके और आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सके।