पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरैया शाखा का मना स्थापना दिवस

  • Post By Admin on Feb 15 2025
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरैया शाखा का मना स्थापना दिवस

मुजफ्फरपुर : पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सरैया शाखा द्वारा शुक्रवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सरैया प्रखंड के छितरी ग्राम में समाजसेवी बालेंद्र प्रसाद सिंह के आवासीय परिसर में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि मंच संचालन जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में पुलवामा हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के साथ सभा की विधिवत शुरुआत हुई।

इस अवसर पर सरैया शाखा से जुड़ी 5 वीर नारियों, 70 वर्ष से ऊपर के 15 पूर्व सैनिकों, सेवा परिषद के सभी 12 शाखाध्यक्षों और जिला संगठन के 5 पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, परिषद के संयोजक मनोज कुमार सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

बैठक में बिहार-झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार प्रसाद सिंह, समाजसेवी बालेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, सरैया शाखाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह और पूर्व सैनिक कुणाल किशोर ने विचार रखे।

संयोजक मनोज कुमार सिंह ने पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों और सैनिक हेल्प डेस्क के गठन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद सेना के तीनों अंगों - थल सेना, जल सेना और वायु सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों का संगठन है, जहां सभी को समान सम्मान दिया जाता है।

इस अवसर पर श्री कृष्णा सिंह, रामसागर प्रसाद सिंह, मदन मोहन, नंदकिशोर ठाकुर, चंद्रभूषण राय, अखिलेश कुमार, आनंद कुमार, रणविजय कुमार, अरविंद कुमार, उमेश चंद्र ठाकुर सहित दर्जनों पूर्व सैनिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर शाखाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।