जिलाधिकारी ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
- Post By Admin on Nov 18 2024

लखीसराय : जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथलेश कुमार मिश्रा ने सदर अस्पताल में बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा जिसमें जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
1.75 लाख बच्चों को मिलेगी दवा:
सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष के 1,75,000 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 422 घर-घर टीम बनाई गई है जो लाभार्थी बच्चों के घर जाकर दवा पिलाएगी। इसके अलावा 85 ट्रांजिट टीम चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। ऐसे क्षेत्रों जहां बच्चों तक पहुंचने में कठिनाई होती है वहां 12 वन मैन टीम काम करेंगी।
टीमों की निगरानी और मूल्यांकन:
सभी टीमों के कार्यों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। हर शाम प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर अभियान की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।
पोलियो से बचाव क्यों जरूरी?
पोलियो एक वायरस जनित रोग है जो बच्चों की रीढ़ और मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। इससे बचाव के लिए नियमित टीकाकरण और पोलियो ड्रॉप पिलाना आवश्यक है। विशेषज्ञों ने बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पूरे टीकाकरण पर जोर दिया। इस अभियान की शुरुआत के दौरान डीआईओ डॉ. अशोक कुमार भारती, डीएस डॉ. राकेश कुमार, यूनिसेफ और डब्लूएचओ के प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप जरूर पिलवाएं। यह बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।