मुंबई का हैबिटेट स्टूडियो बंद करने का फैसला, समय रैना और कुणाल कामरा विवाद बनी वजह
- Post By Admin on Mar 24 2025

मुंबई : स्टैंड-अप कॉमेडी की मशहूर जगह हैबिटेट स्टूडियो ने अपने दरवाजे अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। यह वही स्टूडियो है, जहां समय रैना का विवादित शो 'इंडियाज गॉट लैटेंज' शूट हुआ था और हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर तोड़फोड़ की थी। स्टूडियो प्रबंधन ने बयान जारी कर साफ किया है कि वह कुणाल कामरा के ताजा वीडियो या उसकी टिप्पणियों से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है और न ही उसका समर्थन करता है। स्टूडियो ने वीडियो के लिए माफी मांगते हुए लिखा, "हम हाल ही की बर्बर घटना से आहत और स्तब्ध हैं।"
हर बार हम पर ही गिरती है गाज
हैबिटेट स्टूडियो ने कहा कि कलाकार अपनी बातों और रचनात्मक फैसलों के खुद जिम्मेदार होते हैं। "हम किसी भी कलाकार की स्क्रिप्ट या कंटेंट में दखल नहीं देते, लेकिन हर बार किसी विवाद के बाद हमें ही दोषी ठहराया जाता है। यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि क्या हम कलाकारों के प्रतिनिधि हैं?"
कुणाल कामरा की पैरोडी से भड़की शिवसेना
पूरा विवाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक पैरोडी गाने से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' के मशहूर गाने 'भोली सी सूरत' पर आधारित इस पैरोडी में शिंदे को 'गद्दार' बताया गया। कामरा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद विवाद भड़क उठा।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "हम कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे।" वहीं, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और 48 घंटे में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने चेतावनी दी, "अगर माफी नहीं मांगी तो मुंबई में कामरा की आजादी खत्म कर देंगे।" उन्होंने मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही है। फिलहाल, हैबिटेट स्टूडियो के बंद होने से मुंबई का स्टैंड-अप सीन बड़ा झटका महसूस कर रहा है।