दो शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 25 2023
दो शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया की अमौर पुलिस ने एक बार फिर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि अमौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छपरैली गांव में कुछ साइबर क्रिमिनल लोगों का फिंगरप्रिंट स्कैन कर केवाला और आधार कार्ड डाउनलोड कर लोगो के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं । गुप्त सूचना पर पहले अमित नाम के एक युवक को पकड़ा गया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया, फिर टिंकू को गिरफ्तार किया गया । दोनों के पास से रबर का 42 फिंगर प्रिंट ,स्केनर मशीन, पॉलीमर स्टांप मशीन, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल ,लिक्विड समेत कई आधार कार्ड और केवाला बरामद किया गया ।

एसडीपीओ ने कहा कि यह दोनों इतने शातिर हैं कि लोगों का केवाला और आधार कार्ड निकाल कर उससे फिंगरप्रिंट को स्कैन कर लेता था उसके बाद रबड़ का सेम फिंगरप्रिंट बना लेता था और लोगों के खाते से पैसे उड़ाता था । गौरतलब है कि 2 माह पहले भी कस्बा और अमौर इलाके से इसी तरह के 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए थे उसके पास से भी स्केनर ,फिंगरप्रिंट समेत कई सामान बरामद किया गया था। एसडीपीओ ने कहा की पूर्णिया पुलिस ऐसे साइबर अपराधियों पर नकेल कसने का लगातार काम कर रही है ।