धूमधाम से मनी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, समाज को एकजुट करने का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Mar 02 2025
धूमधाम से मनी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, समाज को एकजुट करने का लिया संकल्प

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा बिहार विधान परिषद के उपसभागार, पटना में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती और सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर और शिवाजी महाराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।  

समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधीर पटेल ने इस अवसर पर बताया कि समिति पिछले पांच वर्षों से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाती आ रही है और समाज के उत्थान के लिए कई सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, "समिति का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना और शिवाजी महाराज के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है।" डॉ. पटेल ने कंकड़बाग टेंपो स्टैंड पर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल लोगों को प्रेरणा देने के लिए की गई है।  

डॉ. पटेल ने यह भी कहा कि समिति ने गरीबों की मदद, विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता और समाज के अन्य आवश्यक क्षेत्रों में योगदान दिया है। उन्होंने बिहार के सभी जिलों में छत्रपति शिवाजी की मूर्तियां स्थापित करने की अपील की।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बसंत बाबू और रिटायर्ड डीआईजी चंद्रिका प्रसाद उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. प्रकाश (पारस हॉस्पिटल), डॉ. इंद्रा प्रकाश (एम्स पटना), प्रोफेसर उषा प्रसाद, विनय जी (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), और अरुण कुमार (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वक्ताओं ने समिति के समाज को जोड़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।  

समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में अमर कुमार (गुरुकुल चलाकर 2,000 से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना), राजीव रंजन (पर्यावरण संरक्षण के लिए अमरूद के पेड़ लगाना), गौतम कुमार (बापू सभागार और क्रिकेट स्टेडियम के आर्किटेक्ट), और पूनम कुमारी (कोरोना काल में निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण) शामिल थे। इसके अलावा, कई डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गरीबों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की।  

समिति ने अपने सात प्रमुख उद्देश्यों की घोषणा की, जिसमें समाज के उपजातियों के बीच बढ़ रही दूरी को समाप्त करना, सभी 38 जिलों में छत्रपति शिवाजी की मूर्तियां स्थापित करना, वृक्षारोपण, गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा सामग्री और चिकित्सा सुविधा प्रदान करना, और सामूहिक विवाह जैसे आयोजन करना शामिल है।  

कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार वर्मा (सहायक प्रबंधक, IDBI बैंक) ने किया और उन्होंने कहा, "गांधी हो या न हो, लेकिन समाज को बेहतर बनाने की आंधी जरूर होनी चाहिए।" इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, और कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैकड़ों लोग भाग लेने आए।