लखीसराय में वाहनों की चेकिंग, 1.35 लाख का जुर्माना वसूला गया

  • Post By Admin on Jul 23 2024
लखीसराय में वाहनों की चेकिंग, 1.35 लाख का जुर्माना वसूला गया

लखीसराय: जिला में सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय के अत्यधिक व्यस्त विद्यापीठ चौक स्थित मुख्य सड़क पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि की देखरेख में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के दौरान सार्वजनिक वाहनों की ओवरलोडिंग पर कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं, 22 बाइक, 3 ट्रैक्टर, और 2 ऑटो से कुल 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मणि के अनुसार, बाजारों में आने-जाने वाले और बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले वाहन चालकों में हेलमेट को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। राज्य मुख्यालय से भी तेजी से बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश मिल रहा है। 

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराना अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से यात्री वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग के कारण यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है और इसके साथ ही जान-माल की हानि का खतरा भी बढ़ जाता है। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के बजाय उन्हें भगवान भरोसे छोड़ने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाना बेहद खतरनाक है। 

इस अभियान के दौरान जिला परिवहन विभाग ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करें, जिससे कि लखीसराय की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।