इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के नाम पर चंडीगढ़ की महिला से 5.69 लाख की ठगी
- Post By Admin on Apr 01 2025

चंडीगढ़: साइबर अपराध के मामले देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ से एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 27 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगों ने 5.69 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने वर्क-फ्रॉम-होम जॉब का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसाया और लाखों की ठगी कर ली।
आसान कमाई के लालच में फंसी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी की रहने वाली है। 25 मार्च को उसे व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाली महिला ने खुद को ‘स्नेहा वर्मा’ बताया और दावा किया कि वह एक ऐसी कंपनी से जुड़ी है, जो घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है। ठगों ने महिला को इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के छोटे-छोटे टास्क देकर रोज़ 4,000 से 8,000 रुपये तक कमाने का ऑफर दिया।
शुरुआत में महिला को इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने के लिए कहा गया, जिसके बदले में उसे कुछ पैसे दिए गए। इसके बाद उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां उसे और टास्क दिए गए। फर्जी अकाउंट में दिखाए गए नकली मुनाफे को देखकर महिला को भरोसा हो गया कि यह सही तरीका है और वह इसमें और अधिक निवेश करने लगी।
5.69 लाख रुपये गंवाने के बाद खुली आंखें
ठगों ने अधिक मुनाफे का लालच देकर महिला से पैसे निवेश करवाना शुरू किया। पहले उसने 1.5 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में भेजे। धीरे-धीरे उसे और निवेश करने के लिए उकसाया गया और इस तरह उसने कुल 5.69 लाख रुपये गंवा दिए। स्कैमर्स ने एक फर्जी ऐप पर उसका बैलेंस बढ़ता हुआ दिखाया, जिससे महिला को लगा कि उसका पैसा वास्तव में बढ़ रहा है।
लेकिन जब महिला ने अपनी कमाई निकालनी चाही, तो ठगों ने नया नियम बना दिया कि उसके अकाउंट का स्कोर 100 पॉइंट तक पहुंचना चाहिए। पैसे निकालने के लिए उससे 5 लाख रुपये और मांगे गए। यह सुनकर महिला को संदेह हुआ और उसने अपने परिवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद उसने चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, साइबर ठगों तक पहुंचना चुनौती
चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह ठगी फर्जी प्रोफाइल और शेल अकाउंट्स के ज़रिए की जा रही है, जिससे अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी अनजान लिंक, टेलीग्राम ग्रुप या संदिग्ध ऑनलाइन जॉब ऑफर से बचें।
- साइबर ठगी से बचने के लिए बरतें सावधानी
- किसी भी अज्ञात ऑनलाइन ऑफर या वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के लालच में न आएं।
- व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर मिले संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- बैंकिंग जानकारी और ओटीपी किसी से साझा न करें।
- यदि किसी ऑनलाइन लेन-देन में संदेह हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
यह मामला इस बात का प्रमाण है कि साइबर अपराधी लोगों की लालच और अनभिज्ञता का फायदा उठाकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। ऑनलाइन किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।