बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, महाकुंभ को बताया भारत की आध्यात्मिक विरासत
- Post By Admin on Feb 07 2025

प्रयागराज : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ में पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई और इस धार्मिक आयोजन की भव्यता एवं महत्व की सराहना की। उनका स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इस दौरान राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति पर विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि यह आयोजन केवल भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को अविस्मरणीय और अलौकिक अनुभव बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से भारतीय संस्कृति की सशक्त छवि विश्वभर में फैलती है और यह भारत की आध्यात्मिक विरासत को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
सनातनी मुसलमानों का मेले में है स्वागत
गौरतलब है कि महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध सरकार की ओर से नहीं लगाया गया है। यह प्रतिबंध देश के साधु-संतों ने लगाया है। महाकुंभ के आयोजन से पहले ही साधु-संत इस मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कोई सनातन को मानता है और सनातन का सम्मान करता है तो उसका इस मेले में स्वागत है। इस ऐलान के कुछ दिन बाद ही बिहार के राज्यपाल ने ऐलान किया था वह महाकुंभ जाएंगे और वहां तीन दीन बिताएंगे।