मासिक धर्म स्वच्छता के राष्ट्रीय वेबिनार में लखीसराय के स्काउट अनुराग शामिल
- Post By Admin on May 28 2024

लखीसराय : भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पूरे भारत के स्काउट गाइड के लिए वर्चुअल रूप से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विधिवत उद्घाटन चंपका एमिलिन पहमीन चेयरपर्सन एशिया पेसिफिक रीजनल समिति के द्वारा किया गया। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित था।
वर्चुअल रूप से वेबिनार को संबोधित करते हुए एसबीएस ऑफिसर यूनिसेफ मोनिका मौर्या ने मासिक धर्म के दौरान सफाई, स्वच्छता, महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव एवं उसके प्रति भ्रांतियां के विरुद्ध स्काउट गाइड को जागरूक किया। वहीं, धुलाई विशेषज्ञ यूनिसेफ पंकज माथुर ने अपने संबोधन में बताया कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक चक्र है, लेकिन आज भी संकोच, पूर्वाग्रह और भेदभाव से घिरी हुई है। यूनिसेफ से अनन्या घोषाल, पुष्पा अवस्थी, डॉ. अर्चना और अनिल गुलहाटी ने भी अपना विचार रखा। पूरे भारतवर्ष से जुड़े हुए स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मुख्यालय से सहायक निर्देशक बबलू गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि इस तरह के मुद्दों को पूरे भारत में स्काउट गाइड के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा सके। वेबिनार को राष्ट्रीय मुख्यालय से संयुक्त निर्देशक गाइड दर्शाना पावसकर, सहायक निर्देशक अनालेंद्र शर्मा ने संबोधित किया।
लखीसराय जिला से इस वर्चुअल वेबिनार में कब मास्टर अनुराग आनंद भी शामिल हुए। अनुराग आनंद ने संबोधित करते कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का मकसद समाज को जागरूक करना है। खासकर मां, बहनें व बेटियां कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बहुत जरूरी होता है। इससे प्रजनन एवं यौन संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलती है। माहवारी के दौरान यदि लंबे समय तक स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाए तो बच्चेदानी में संक्रमण पहुंच जाता है। इससे गर्भधारण बाधित या खत्म भी हो सकता है। इसलिए जिला स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा बच्चियों एवं युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का विवरण किया जाएगा।