निजी जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

  • Post By Admin on Mar 10 2025
निजी जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

लखीसराय : जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी गोविंद कुमार ने अपनी निजी जमीन पर जबरन हस्तक्षेप रोकने की मांग करते हुए थाना अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है।  

आवेदनकर्ता के अनुसार, नेमदारगंज गांव में स्थित उनकी निजी जमीन पर रास्ता निकालने के लिए रामप्रवेश राम के परिजन जबरन दबाव बना रहे हैं। सोमवार को जब गोविंद कुमार अपनी जमीन की घेराबंदी का कार्य करवा रहे थे, तभी रामप्रवेश राम के परिजनों ने एकजुट होकर गाली-गलौज और बदतमीजी करते हुए जबरन निर्माण कार्य रुकवा दिया।  

पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।