यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट

  • Post By Admin on Feb 27 2025
यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट

वाराणसी: फरवरी के महीने मे मौसम  एक बार फिर अपना रुख बदलने लगा है, जाते जाते फरवरी का महीना बारिश करवाएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है, 27 फरवरी को यूपी के पश्चिमी संभाग के 13 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है, यह क्रम आने वाले दो दिनों तक यूपी में बना रहेगा। 

IMD के मुताबिक गुरुवार को यूपी के मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में हल्की बारिश हो सकती है, इसके अलावा 28 फरवरी को यूपी के दोनों ही संभाग के करीब 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है। 1 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।