आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अदिवि शेष की आपत्ति, सीजेआई व दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
- Post By Admin on Aug 12 2025

मुंबई : दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। तेलुगू और हिंदी फिल्मों के अभिनेता अदिवि शेष ने इस फैसले का विरोध करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश और दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने इस आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है।
अदिवि शेष ने अपने पत्र में कहा कि जिन कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण हो चुका है, उन्हें उनके परिचित इलाकों में ही रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह आदेश न केवल कानून की मूल भावना के खिलाफ है, बल्कि भारत के मानवीय और उदार आदर्शों के भी विपरीत है।
अभिनेता ने कहा, “आवारा कुत्ते भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और सम्मान के हकदार हैं। सभी कुत्तों को पकड़कर बंद करना न तो स्थायी समाधान है और न ही इंसानियत के लिहाज से सही। हमें सहानुभूति और समझदारी से ऐसे टिकाऊ समाधान तलाशने चाहिए, जो सभी के लिए न्यायसंगत हों।”
उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी दिल्लीवासियों से अपील की कि वे एक या एक से अधिक इंडी डॉग्स को गोद लें और अपने नजदीकी एनिमल वेलफेयर एनजीओ का समर्थन करें। अदिवि शेष ने कहा, “अदालतों में अपीलें समय लेती हैं, लेकिन हमारी इंसानियत को तुरंत जागना चाहिए। हर छोटा-बड़ा योगदान एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम हो सकता है।”
यह मुद्दा अब पशु प्रेमियों, सोशल मीडिया यूजर्स और आम नागरिकों के बीच गरमाया हुआ है, जहां कई लोग इसे मानवीय दृष्टिकोण से देखने की मांग कर रहे हैं।