दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले – राजनीति करने वालों को माफी मांगनी चाहिए
- Post By Admin on Jul 03 2025
.jpg)
मुंबई : दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिलने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने इस प्रकरण को लेकर बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए इसे "मृत महिला के नाम पर राजनीतिक लाभ की कोशिश" बताया।
रोहित पवार ने कहा, “हमने पहले दिन से कहा था कि आदित्य ठाकरे और दिशा सालियान के बीच कोई संबंध नहीं था। दुर्भाग्यपूर्ण पारिवारिक कारणों से दिशा ने आत्महत्या की थी। परंतु राजनीतिक लाभ के लिए एक मृत महिला का नाम घसीटना शर्मनाक है। यह दुर्भावनापूर्ण राजनीति की मिसाल है।”
उन्होंने यह भी कहा कि खुद राज्य के गृह मंत्रालय, जो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अधीन है, ने अदालत में यह स्पष्ट कर दिया है कि आदित्य ठाकरे और दिशा सालियान के बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं था। ऐसे में अब वे सभी नेता जो इस मामले पर राजनीति कर रहे थे, उन्हें सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ पोस्टर दिखाने की वजह भी स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि कोकाटे जैसे अहम मंत्रालय के बावजूद राज्य के कृषि विभाग में कोई ठोस काम नहीं हो रहा। “महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, लेकिन मंत्री के रवैये से किसानों का नुकसान हो रहा है। उनके बयान किसानों के खिलाफ प्रतीत होते हैं, इसलिए मैंने सदन में विरोध दर्ज कराया।”
इसके अलावा, पवार ने पुणे में एक युवती के साथ कुरियर बॉय द्वारा किए गए बलात्कार की घटना की भी कड़ी निंदा की और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। अपराधियों को यह भरोसा हो गया है कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ेगी। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”
रोहित पवार के तीखे बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है।