भीषण गर्मी के कारण एसी की मांग बढ़ी
- Post By Admin on Apr 22 2024
भारतीय मौसम विभाग ने वर्ष 2024 में भयंकर गर्मी की जो भविष्यवाणी की थी। वह अब सच होते नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों के भीतर राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ- साथ और कई राज्यों में गर्मी को लेकर नई चेतावनी जारी कर दी गई है। इस गर्मी की वजह से एयर कंडीशनिंग बाजार में जबरदस्त माहौल है। यह तेजी सिर्फ बेतहाशा गर्मी की वजह से नहीं है बल्कि जिस तरह से भारत की आर्थिक विकास दर लगातार सात-आठ प्रतिशत के बीच बनी हुई है और आगे भी इसी रफ्तार से इकोनमी में वृद्धि होने की संभावना है। इसका असर भी एयर कंडीशनर बाजार पर दिखना तय है।
भारत की एसी बाजार की कंपनी वोल्टास की तरफ से बताया गया है, 'भारत में एक साल में बेचे जाने वाले कुल एसी का 60 प्रतिशत गर्मियों में ही बिक्री होती है। इस साल ज्यादा गर्मी की होने के कारण उम्मीद है कि इस बार एसी की ज्यादा मांग होने वाली है। मांग आनलाइन और आफलाइन दोनों में तरह से होगी। हम उसे पूरा करने की तैयारियों में जुटे हैं। हम देश के कि क दूर-दराज के इलाकों में भी विस्तार करने पर जोर दे रहे हैं।' वोल्टास ने पिछले साल (2023-24) में पहली बार बीस लाख से ज्यादा एयर कंडीशनर बिक्री की है और इस वर्ष 25-40℅ तक एसी की बिक्री बढ़ने की संभावना हैं।