चार दिवसीय श्रीसीताराम नाम अष्टयाम महायज्ञ का समापन, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
- Post By Admin on Feb 07 2025

मुजफ्फरपुर : घोसरामा ब्रह्मस्थान प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय श्रीसीताराम नाम अष्टयाम महायज्ञ का 55वां अधिवेशन शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। नवयुवक नाट्य कला परिषद सह सांस्कृतिक मंच द्वारा वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इस भव्य आयोजन का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
चार दिवसीय महायज्ञ का मुख्य आकर्षण बुधवार को आयोजित संगीतमय श्रीसीताराम विवाहोत्सव रहा, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से इस पावन प्रसंग का आनंद लिया। गुरुवार की रात मिथिला की प्रसिद्ध गायिका वीणा मिश्रा एवं उनकी टीम ने अपने भक्ति संगीत से पूरे गांव को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। उनकी रामकलेवा और डोम-डोमिन की भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुमधुर भजनों की गूंज से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु झूमते नजर आए।
शुक्रवार को वैदिक रीति-रिवाजों के साथ महायज्ञ का समापन हुआ। महिलाओं ने मां सरस्वती की मांग खोइछा भरकर भावपूर्ण विदाई दी। पंडित फुलकांत झा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश विसर्जन संपन्न हुआ, जिससे समूचे आयोजन को आध्यात्मिक पूर्णता मिली।
इस महायज्ञ को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष सह मतलुपुर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, डॉ. संजीव कुमार, चंदन कुमार, रत्नेश ठाकुर, राजीव कुमार, आनंद अनुराग, दीपक कुमार, गौरव, गोलू, अमित, अंशु, तरुण सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्ति, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ा और क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य किया ।