वंशवादी मानसिकता से बाहर निकले तेजस्वी : विजय सिन्हा

  • Post By Admin on Feb 23 2025
वंशवादी मानसिकता से बाहर निकले तेजस्वी : विजय सिन्हा

लखीसराय : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आज लखीसराय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आए हैं, उन्होंने राज्य के विकास को गति देने के लिए अपने संकल्प को साकार किया है। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे अपनी वंशवादी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और बार-बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

विजय सिन्हा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बिहार के विकास के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है, जिससे बिहार में बड़े पैमाने पर ग्रीन फील्ड एनएच हाईवे और सड़क विकास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की नई लहर दौड़ेगी और प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा। जिले से एनडीए के 10,000 से अधिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस बार उत्साह चरम पर है, जबकि 100 किलोमीटर के दायरे में हजारों लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर किसान सम्मान निधि के वितरण पर भी बात की और कहा कि अब बिहार में जातिवाद की राजनीति खत्म होगी और केवल जमात की राजनीति होगी, जो हर वर्ग के लिए समान रूप से विकास की राह खोलेगी।