ओरमांझी में काले रंग की कार से दो लोग गिरफ्तार, पिस्टल, जिंदा गोली और नगद बरामद
- Post By Admin on Oct 29 2024

रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिठोरिया-ईरबा मार्ग पर पुलिस ने एक काले रंग की फोर्ड कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक जीपीएस डिवाइस और 11,600 रुपये नगद बरामद हुए।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोग इस मार्ग से गुजर सकते हैं। उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की, जिसमें ये दोनों व्यक्ति पकड़े गए। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले की पूरी जानकारी सामने आ सके और इनके मंसूबों का पता लगाया जा सके।