मांडर विधानसभा से सुखमणि तिग्गा ने भरा नामांकन, हज़ारों समर्थकों की उपस्थिति में किया शक्ति प्रदर्शन
- Post By Admin on Oct 25 2024

राँची : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र से सुखमणि तिग्गा ने आज राँची समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान हज़ारों समर्थकों की भारी भीड़ ने जुटकर उनका भव्य स्वागत किया और समर्थन का प्रदर्शन किया।
नामांकन के बाद समर्थकों के प्रति किया आभार व्यक्त
नामांकन दाखिल करने के बाद तिग्गा ने अपने समर्थकों और मांडर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आप सभी के अपार समर्थन से मेरा मन गदगद है। मुझ पर आपके भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगी और सदैव मांडर की सेवा के लिए तत्पर रहूंगी।"
लोकप्रियता का प्रदर्शन
इस विशाल जनसमूह ने सुखमणि तिग्गा की मांडर क्षेत्र में गहरी पकड़ और बढ़ती लोकप्रियता को स्पष्ट रूप से उजागर किया। समर्थकों के इस उत्साह से मांडर में चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है। सुखमणि तिग्गा के शक्ति प्रदर्शन ने उनके राजनीतिक विरोधियों के सामने एक सशक्त संदेश दिया है।