मांडर विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी पूरी, 17 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत
- Post By Admin on Oct 29 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस क्षेत्र से 17 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र समर्पित किए थे। स्क्रूटनी के बाद सभी 17 अभ्यर्थियों के नामांकन को स्वीकृति दे दी गई है।
स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची :
स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची में जगरे उरांव (भारत आदिवासी पार्टी), बिश्राम उरांव (निर्दलीय), कीर्ति सिंह मुंडा (सीपीआई, मार्क्सवादी), सुशील कुजूर (निर्दलीय), शिल्पी नेहा तिर्की (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), विमला लोहा (भागीदारी पार्टी, पी), सन्नी टोप्पो (भारतीय जनता पार्टी), संजय महली *पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), गुना भगत (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) सुखमणि तिग्गा (बहुजन समाज पार्टी) डॉक्टर परमेश्वर भगत (निर्दलीय) कांता खलखो (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), रेखा देवी (निर्दलीय) शिव उरांव (संपूर्ण भारत क्रांतिकारी पार्टी) राम लखन महली (निर्दलीय) विनोदित तिग्गा (निर्दलीय) विकास ज्योति उरांव (निर्दलीय) का नाम शामिल हैं।
अब इन सभी अभ्यर्थियों के बीच मांडर विधानसभा सीट के लिए जोरदार मुकाबले की संभावना है। सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों के बीच चुनाव प्रचार में तेजी ला दी है। चुनावी माहौल में लगातार उत्साह बढ़ता जा रहा है।