हटिया विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी पूरी, 28 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत

  • Post By Admin on Oct 29 2024
हटिया विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी पूरी, 28 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत

रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए हटिया विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र संख्या 64) में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के बाद 28 अभ्यर्थियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया, जबकि 2 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है।

अस्वीकृत नामांकन वाले अभ्यर्थी :

अस्वीकृत नामांकन वाले अभ्यर्थी में फरहाना खातून (निर्दलीय) और पूनम सिंह (राष्ट्रीय लोक दल) का नाम शामिल है।

स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची :

स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची में विजय सिंह (संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी), धनंजय कुमार भगत (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल), अभिषेक कुमार श्रीवास्तव (निर्दलीय), नगमा रानी (निर्दलीय), यादराम साहु (निर्दलीय), नवीन जयसवाल (भारतीय जनता पार्टी), ओम शंकर गुप्ता (निर्दलीय), भरत कांशी (निर्दलीय), विवेक त्रिपाठी (स्वतंत्रता राष्ट्रवादी पार्टी), अवधेश कुमार (निर्दलीय), अजय नाथ शाहदेव (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), अलबिन लकड़ा (निर्दलीय), हजारी प्रसाद साहु (लोकहित अधिकार पार्टी), निपु सिंह (राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी), अमरेन्द्र कुमार (झारखंड जन क्रांति मोर्चा), राजेन्द्र प्रसाद साहु (सदान विकास पार्टी), एनुल अंसारी (निर्दलीय), ज्योति बाला देवी (राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी), आदर्श कुमार (नेशनल कांग्रेस पार्टी), कुन्दरसी मुंडा (भारत आदिवासी पार्टी), कुशवाहा विजय कुमार महतो (जोहार पार्टी), गौरव प्रियदर्शी (निर्दलीय), अयुब अली (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा), सोमा सिंह (जय माँ भारत पार्टी), बिशु तिर्की (निर्दलीय), दिवा शंकर पासवान (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), दिवाकर प्रसाद साहु (निर्दलीय), सुरेश टोप्पो (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) का नाम शामिल हैं। 

अब इन 28 अभ्यर्थियों के बीच हटिया विधानसभा सीट के लिए जोरदार मुकाबले की उम्मीद है। चुनावी माहौल में गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है, और सभी अभ्यर्थियों ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार में तेजी ला दी है।