तेजस्वी ने बीजेपी से कर ली है सीक्रेट डील : उपेंद्र कुशवाहा

  • Post By Admin on Jan 15 2023
तेजस्वी ने बीजेपी से कर ली है सीक्रेट डील : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी का साथ छोड़ आरजेडी से गठबंधन किया है तबसे बिहार की सियासत में उठापटक मची हुई है। एक बार फिर जेडीयू और आरजेडी के बीच की खींचतान से बिहार में एक अलग सियासी लकीर खींचती नजर आ रही है। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन में दरार की खबरें  लगातार चर्चा में बनी हुई है। गौरतलब है कि ये गठबंधन टूटने के खबर की आंच किसी दूसरे दल से नहीं बल्कि इन्हीं दोनों दलों के नेता दे रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद साथियों में से एक माने जाने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार की राजनीति में बवाल मच सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सुधाकर सिंह की विवादित बातों और ‘रामचरितमानस’ के बारे में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की विवादित बातों के सवाल पर जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ-साथ विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ पार्टी द्वारा कार्यवाई नहीं किए जाने से उन कयासों को मजबूती मिल सकती है कि लालू यादव की पार्टी ने बीजेपी के साथ डील कर ली है। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी खुद कह चुके हैं कि सुधाकर सिंह का बर्ताव बीजेपी के लिए मददगार साबित होगा। चंद्रशेखर ने राजनीति के विमर्श को रामचरितमानस पर बयान देकर उसके इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया है। अगर ये विवाद जारी रहा तो इसमें कोई दोराय नहीं कि इससे बीजेपी को लाभ होगा।'

कुशवाहा ने कहा, 'सुधाकर सिंह और चंद्रशेखर के खिलाफ पार्टी की तरफ से कार्यवाई के लिए ये उचित समय है। इन दोनों नेताओं ने बिहार में आरजेडी-जेडीयू के गठबंधन को शर्मसार किया है। अगर तेजस्वी अपने इन नेताओं पर लगाम नहीं लगाते हैं जो बीजेपी की मदद कर रहे हैं तो वो आरोप सही होंगे, जिसमें ये कहा जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी के साथ सीक्रेट डील कर ली है।'

इस पूरे मामले पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने नाराजगी जताई और कहा, 'जो लोग बीजेपी के साथ समझौता का आरोप लगाते हैं, उन्हें आईना देखना चाहिए।'