सरकार में शामिल होने का दबाव नहीं, हर कदम पर देंगे साथ : दीपंकर भट्टाचार्य

  • Post By Admin on Nov 30 2024
सरकार में शामिल होने का दबाव नहीं, हर कदम पर देंगे साथ : दीपंकर भट्टाचार्य

रांची : भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी झारखंड सरकार पर मंत्री पद के लिए कोई दबाव नहीं बनाएगी। शनिवार को मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) के पास सदन में केवल दो विधायक हैं, इसलिए सरकार में शामिल होने की बजाय उनकी पार्टी समन्वय समिति बनाकर सरकार का हर कदम पर साथ देगी।

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड का जनादेश पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है, जिसने लोकतंत्र में लोगों का विश्वास फिर से बहाल किया है। उन्होंने इंडिया ब्लॉक की सात गारंटी को पूरा करने के लिए सभी दलों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने चुनाव के दौरान जहरीले माहौल का डटकर सामना किया और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को करारा जवाब दिया। भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार से झारखंड के जनादेश का सम्मान करने की अपील की।