महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और पिंकी उपासना मरांडी ने शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
- Post By Admin on Nov 27 2024

रांची : महेशपुर के नव निर्वाचित विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और युवा नेत्री पिंकी उपासना मरांडी बुधवार को रांची स्थित दिसोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन, रूपी सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर आशीर्वाद लिया।
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और पिंकी उपासना मरांडी ने पार्टी की प्रचंड जीत तथा झारखंड में फिर से हेमन्त सोरेन सरकार के गठन के लिए शिबू सोरेन को बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा की और राज्य में और अधिक विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।