आस्था के नाम पर लोगों के बीच उन्माद फैला रही है बीजेपी : ललन सिंह
- Post By Admin on Jan 18 2024

लखीसराय: दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरूवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही महागठबंधन को एकजुट बताते हुए जल्द सीट शेयरिंग का दावा किया।
ललन सिंह ने महागठबंधन में ऑल इज वेल के सवाल पर कहा कि महागठबंधन एकजुट है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग की बात पार्टियों के बीच होती है न कि मीडिया में। ललन सिंह ने बीजेपी पर मुख्य मुद्दा को छोड़कर श्रीराम का नाम लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर से वोट का क्या लेना देना है। जो लोग काम नहीं करते हैं वो मंदिर का नाम लेकर मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं। सरकार का काम विकास करना है न कि मंदिर बनवाने का। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसे दस सालों में पूरा नहीं कर पाई।
इस दौरान सांसद ललन सिंह ने कहा कि भाजपा राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है जबकि केंद्र सरकार को रोजगार और विकास की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है बीजेपी सिर्फ आस्था के नाम पर लोगों के बीच उन्माद फैला रही है।