कल्पना सोरेन ने मांडर विधानसभा में लापुंग में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
- Post By Admin on Nov 11 2024

रांची : गांडेय की विधायक और आदिवासी नेता श्रीमती कल्पना सोरेन ने 10 नवंबर को मांडर विधानसभा क्षेत्र की पावन भूमि पर लापुंग में आयोजित जनसभा में अपनी बात रखी। उन्होंने आदिवासीयत, जल, जंगल, जमीन के हितों की रक्षा और सरना धर्म कोड के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।
कल्पना दीदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मांडर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि लापुंग में भारी संख्या में मौजूद लोगों के जोश और उत्साह ने मांडर की जनता में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में हाथ छाप पर बटन दबाकर अपनी बेटी को विजयी बनाएं। इस अवसर पर मांडर की जनता ने उनका समर्थन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
बता दे कि, कल्पना सोरेन ने अंत में "झारखंडी जोहार" कहते हुए जनसभा में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।