झारखंड में ईडी की छापेमारी पर झामुमो का आरोप, बीजेपी की साजिश बताया
- Post By Admin on Nov 12 2024

राँची : झारखंड और पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह से बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस कार्रवाई को बीजेपी की साजिश करार दिया है।
झामुमो के नेता मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि ईडी की छापेमारी राजनीतिक लाभ के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा, "चुनाव से ठीक पहले ऐसी कार्रवाई का उद्देश्य एक विशेष नैरेटिव बनाना है। अभी तक की गई छापेमारी में ईडी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। वे कोई सबूत भी पेश नहीं कर पाए हैं।"
मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में केंद्रीय एजेंसियाँ झुक रही हैं और चुनावी माहौल में बीजेपी को फायदा पहुँचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को झारखंड में हार का सामना करना पड़ेगा और इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।