28 नवंबर को हेमंत सोरेन चौथी बार करेंगे शपथ ग्रहण, राहुल केजरीवाल ममता समेत अन्य हस्तियां रहेंगी मौजूद

  • Post By Admin on Nov 25 2024
28 नवंबर को हेमंत सोरेन चौथी बार करेंगे शपथ ग्रहण, राहुल केजरीवाल ममता समेत अन्य हस्तियां रहेंगी मौजूद

रांची : विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रकिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथग्रहण समारोह 26 नवंबर को होगा। इस समारोह में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे।

जिनमें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, लेफ्ट के दीपांकार भट्टाचार्य शामिल रहेंगे।