हेमंत सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर सहित 20 ठिकानों पर ईडी की रेड

  • Post By Admin on Oct 14 2024
हेमंत सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर सहित 20 ठिकानों पर ईडी की रेड

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज ईडी ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के मामले में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उनके भाई विनय ठाकुर, मंत्री के निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई 20 से अधिक जगहों पर जारी है।

ईडी की 20 टीमों ने 20 जगहों पर एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार, इन 20 ठिकानों में विभागीय इंजीनियरों एवं आईएएस अफसर मनीष रंजन के यहां भी छापेमारी की है।

ईडी ने यह एक्शन जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिया है। फिलहाल छापेमारी वाली जगहों पर कैंद्र की सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम कैश कांड मामले में फंसे थे। एजेंसी ने उनको अरेस्ट किया था। फिलहाल वे एजेंसी की कस्टडी में हैं।