डॉ. मोहन यादव करेंगे महगामा और पोड़ैयाहाट में चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा

  • Post By Admin on Oct 29 2024
डॉ. मोहन यादव करेंगे महगामा और पोड़ैयाहाट में चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा

रांची : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज झारखंड के दौरे पर आएंगे, जहां वे महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

डॉ. यादव दोपहर 1 बजे गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा के ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र नगर स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत के समर्थन में जनसभा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे गोड्डा जिले की पोड़ैयाहाट विधानसभा के कमली ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। और 5:30 बजे देवघर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

डॉ. मोहन यादव का यह दौरा झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पकड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का संचार होगा।