कोसी स्नातक निर्वाचन तैयारी की विस्तृत समीक्षा, राजनीतिक दलों को सौंपी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची
- Post By Admin on Nov 25 2025
लखीसराय : जिला में मंगलवार को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लखीसराय संग्रहालय स्थित सभा कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की ड्राफ्ट निर्वाचन सूची की प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपते हुए कहा कि निर्वाचन सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजनीतिक दलों से प्राप्त हर सुझाव और आपत्ति का विधिसम्मत एवं समयबद्ध निष्पादन किया जाएगा। साथ ही दलों से अपील की गई कि वे सूची का विस्तृत अध्ययन कर सुधार से जुड़े सुझाव आवश्यक प्रमाणों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
श्री मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रामक प्रचार, धन-बल का उपयोग, दबाव-युक्त गतिविधि या अनधिकृत आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक दलों एवं उनके कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई कि वे लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें।
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समय से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के समापन पर सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने ड्राफ्ट निर्वाचन सूची के प्रकाशन को सकारात्मक कदम बताते हुए इसके सूक्ष्म परीक्षण एवं आवश्यक सुझाव जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।
इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।