बालू की कमी और सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा विधायक

  • Post By Admin on Dec 12 2024
बालू की कमी और सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा विधायक

रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन विधानसभा परिसर में राजनीतिक हलचल तेज रही जब भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने बालू की कालाबाजारी और कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ धरने पर बैठने का फैसला लिया। उन्होंने पलामू जिले में एक सप्ताह के अंदर बालू की कीमतों में हुई वृद्धि पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

विधायक मेहता ने बालू संकट को लेकर राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि इसका असर आम जनता पर पड़ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने सीजीएल परीक्षा रद्द करने की भी मांग की जो विधानसभा में चर्चा का प्रमुख विषय बनी रही।