भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बहरागोड़ा पहुंचे, चुनावी प्रचार के लिए करेंगे जनसभा और रोड शो
- Post By Admin on Nov 11 2024

बहरागोड़ा : भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज बहरागोड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित किया। मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की और चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी।
जनसभा के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने बहरागोड़ा में एक रोड शो भी किया। इसमें भारी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने जनता से पार्टी की योजनाओं को साझा किया और विकास के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
भाजपा के प्रचार में मिथुन चक्रवर्ती का योगदान महत्वपूर्ण माना जा रहा है और उनके स्टार पावर के चलते पार्टी को एक बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।