हटिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने किया नामांकन दाखिल
- Post By Admin on Oct 24 2024

रांची : भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने हटिया विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया। वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से नामांकन पत्र जमा किया।
नवीन जायसवाल ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य हटिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में बेहतर बुनियादी ढांचा, रोजगार और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे।
नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जायसवाल ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा और हटिया की जनता इस बार भी कमल के निशान पर भरोसा जताएगी।
चुनावी कार्यालय से निकलने के बाद समर्थकों ने शहर में विजय जुलूस निकाला और जायसवाल के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।
हटिया विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला अब बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां अजय नाथ शाहदेव (कांग्रेस) और नवीन जायसवाल (भाजपा) के बीच कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है।