बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में दर्ज की शिकायत
- Post By Admin on Nov 11 2024

रांची : कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के एक विज्ञापन में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाए गए हैं। विज्ञापन में इन नेताओं की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की गई है, जिससे गलत विमर्श फैलाने का प्रयास किया गया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि विज्ञापन के सभी वीडियो तुरंत हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और झारखंड में उसके आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा प्रकाशित यह विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और चुनावी कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। 9 नवंबर को प्रकाशित इस विज्ञापन में इन नेताओं पर आदिवासी विरोधी होने का झूठा आरोप लगाया गया है और यह प्रचार किया गया है कि ये नेता आदिवासी समर्थक होने का ढोंग कर निजी हितों के लिए एकजुट हो रहे हैं।
रमेश ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार को विरोधी दलों या उम्मीदवारों के बारे में झूठी जानकारी के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं करने का अधिकार है। उनका कहना था कि बीजेपी का यह विज्ञापन पूरी तरह से झूठ और निराधार आरोपों से भरा हुआ है, और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड में बीजेपी को अनुचित चुनावी लाभ दिलाना है।