अगस्त में ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह
- Post By Admin on Aug 02 2025

नई दिल्ली : साल में बारह महीने होते हैं, लेकिन 'फ्रेंडशिप डे' मनाने के लिए हर साल अगस्त का ही पहला रविवार क्यों चुना गया? यह सवाल हर किसी के मन में कभी न कभी जरूर उठता है। दोस्ती, जो न खून के रिश्तों से बंधी होती है, न समाज के किसी नियम से, फिर भी सबसे मजबूत और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक होती है। ऐसे ही खास रिश्ते को समर्पित यह दिन केवल एक तारीख नहीं, बल्कि गहरी मानवीय संवेदनाओं और ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है।
अमेरिका से हुई थी शुरुआत, मगर तय नहीं थी तारीख
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1950 के दशक में अमेरिका में हुई थी। इस विचार को सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने रखा था। शुरुआत में इसका उद्देश्य था कि एक दिन पूरी तरह से दोस्तों और दोस्ती के जज़्बे को समर्पित हो। लेकिन उस समय इस दिन की कोई तय तारीख नहीं थी—कभी अप्रैल, तो कभी जून या जुलाई में मनाया जाता था।
बाद में यह महसूस किया गया कि इसकी एक स्थिर तिथि होनी चाहिए ताकि लोग बिना किसी परीक्षा या पारिवारिक उत्सव की बाधा के इस दिन को हृदय से मना सकें।
तो फिर अगस्त ही क्यों? जानिए पीछे की वजह
अगस्त का पहला रविवार चुनने के पीछे कई व्यावहारिक और भावनात्मक कारण थे। पश्चिमी देशों में इस समय स्कूल और कॉलेज का नया सत्र शुरू होता है—पुराने दोस्तों से मुलाकात और नए दोस्त बनाने का दौर। न कोई बड़ा त्योहार, न परीक्षा का दबाव—इसलिए यह समय युवा वर्ग के लिए सबसे अनुकूल माना गया।
इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। उस व्यक्ति का एक घनिष्ठ मित्र, यह समाचार सुनकर इतना आहत हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। इस भावनात्मक घटना के बाद अमेरिका सरकार ने दोस्ती के इस सच्चे प्रतीक को सम्मान देने के लिए अगस्त के पहले रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' घोषित किया। यही परंपरा बाद में भारत, बांग्लादेश और कई अन्य देशों में भी अपनाई गई।
संयुक्त राष्ट्र ने तय की अपनी तारीख
2011 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक भाईचारे और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 जुलाई को ‘इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे’ घोषित किया। हालांकि भारत, अमेरिका जैसे देशों में आज भी अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे केवल कार्ड्स, गिफ्ट्स या सोशल मीडिया पोस्ट का दिन नहीं है, बल्कि यह दोस्ती की उस भावना का उत्सव है जो बिना शर्त साथ निभाने का वादा करती है। अगस्त का यह दिन हर साल हमें याद दिलाता है कि सच्चे दोस्त जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं।